scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: वो आख़िरी ढाई घंटे!

वारदात: वो आख़िरी ढाई घंटे!

रोहित शेखर तिवारी के कत्ल के तार सीधे घर से जुड़ रहे हैं. जिस दिन उनकी मौत हुई उस दिन केवल छह लोग मौजूद थे. इस दौरान न किसी बाहरी सदस्य की एंट्री हुई. ना ही घर से कोई बाहर गया. फिर भी रोहित का क़त्ल हो जाता है. रोहित के घर कुल सात सीसीटीवी कैमरे थे. एक कैमरा घर के अंदर और बाहर की सारी तस्वीरें पर नजर रख रहा लेकिन सात में से केवल दो कैमरे खराब. ये वही दो कैमरे थे, जो रोहित शेखर के बेडरूम के दरवाजे तक झांकते थे. लेकिन कमाल देखिए कि वही दो कैमरे खराब मिले जो ये बता सकते थे कि वारदात वाली रात रोहित के बेडरूम में कौन गया और कौन नहीं? आजतक के खास कार्यक्रम वारदात में देखिए क्या है मर्डर मिस्ट्री?

Rohit Tiwari murder case still not solved. According to the investigation being carried out by the Delhi Police Crime Branch, Rohit Tiwari's murder was an insider job. The police are looking at his wife Apoorva as the prime suspect in the murder case. The police suspect the killer lived in the Tiwaris' Defense Colony home as no signs of forced entry were found at the house.

Advertisement
Advertisement