मॉस्को एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अचानक एक मैसेज मिलता है. संदेश ये था कि एक जहाज़ जो अभी-अभी उड़ा है उसके पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई है. लिहाज़ा प्लेन को एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाज़त दी जाए. एटीसी फौरन पायलट को जरूरी इजाजत देता है और रनवे खाली करा लिया जाता. कुछ पल बाद ही बादलों को चीरता हुआ तेजी से नीचे आता आग का एक गोला नज़र आता है. तब तक रनवे पर फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां भी मुस्तैद हो चुकी थीं. मगर जब उन्होंने शोलों में लिपटे उस विमान को नीचे आता देखा तो उनकी हालत भी खराब हो गई.
At least 40 people on board a Russian passenger jet were killed, including two children, after the aircraft crash-landed at a Moscow airport on Sunday, bursting into flames on impact.