एक साल, वही सवाल. कमाल देखिए एक साल पहले ठीक 19 जनवरी को ही पहली बार शशि थरूर से अपनी बीवी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर सवाल पूछे गए थे. एक साल बाद फिर उसी 19 जनवरी को शशि थरूर से दोबारा उनकी बीवी की मौत के बारे में सवाल पूछे जाते हैं. इन एक साल में दिन भले ही 365 गुजर गए पर सवाल सारे वहीं के वहीं ठहरे थे.
Vardaat: same questions asked to shashi tharoor again in sunanda pushkar case