scorecardresearch
 
Advertisement

तीन दिन, एक इंजीनियर और एक अनोखी चोरी

तीन दिन, एक इंजीनियर और एक अनोखी चोरी

एक चोर तीन दिनों का वक्त लेकर छत तोड़कर बैंक में दाखिल होता है. घूम-घूमकर वो बैंक का हर कोना छान मारता है. तीन दिनों तक वो चोरी के तमाम साजो-सामान के साथ-साथ खाने-पीने की चीजें लेकर कई बार बैंक के अंदर-बाहर होता रहता है. लेकिन इससे पहले कि उसकी साजिश अंजाम तक पहुंचती, अचानक कहानी में एक ट्विस्ट आ जाता है.

vardaat: sbi ghaziabad a three days plan of unique theft

Advertisement
Advertisement