हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी की कहानी तो आपने सुन ली। बैंक लुटने से लेकर लुटेरों के पकड़े जाने का सच भी जान लिया पर, अब तक आपने जो सुना वो दूसरों से सुना. पर आज आपके सामने द ग्रेट बैंक रॉबरी का दूसरा मास्टरमइंड खुद मुंह खोलेगा. खुद बोलेगा, वो सुनाएगा आपको सौ करोड़ की इस सबसे बड़ी बैंक रॉबरी की पूरी कहानी. वो आपको बताएगा कि कैसे सुरंग खोदने से पहले भी दो बार उस बैंक को लूटने की वो नाकाम कोशिश कर चुका था.
vardaat special episode on the great robbery