वारदात में हम लेकर आए हैं हिंदुस्तान की सड़कों पर उमड़ पड़े उस हुजूम के दर्द को, जिन्हें भूख शहर लाया था और जिन्हें वही भूख अब वापस घर ले जा रहा है. 130 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश के किसी भी राज्य, किसी भी हाईवे, किसी भी सड़क से गुज़र जाइए, एक ही तस्वीर दिखाई देगी. तस्वीर बिलखते मासूम भूखे चेहरों की. तस्वीर जवान पीठ पर सवार बूढ़ी भूख की. तस्वीर घर पहुंचने के लिए बैल की जगह खुद को जोत देने की. तस्वीर एड़ियों के फट जाने की, घिस जाने की, छिल जाने की, जल जाने की.