scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: कहानी उन फर्जी अफसरों की, जो लोगों को ठग रहे थे

वारदात: कहानी उन फर्जी अफसरों की, जो लोगों को ठग रहे थे

इस देश में एक से एक फर्ज़ी लोग गुज़रे. कोई नटवरलाल कहलाया. तो कोई हरषद मेहता बना. तो किसी को दुनिया चार्लस शोभराज के नाम से जानती है. मगर आज हम जिन्हें दिखाने जा रहे हैं वो इनसे भी दो कदम आगे हैं. क्योंकि इन्होंने तो फर्ज़ीवाड़े का निज़ाम ही बदलकर रख दिया. इनमें से कोई असली वर्दी पहनकर पुलिसवाला बन गया. तो कोई युनाइटेड नेशंस का अधिकारी. तो कोई आईएफएस बनकर लोगों को लूट रहा था. मगर जब इनकी पोल खुली तो पता चला की सबके सब फर्ज़ी हैं. आज इन्हीं फर्ज़ी लोगों की पोल खोलेंगे. मगर सबसे पहले शुरूआत एक ऐसे जालसाज़ की कहानी से. जो बाकायदा आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहा था.

In this country many fugitant has passed. Somebody called Natwarlal. Somebody called Harshad Mehta. Someone knows the world as Charlie Shobhraj. But what we are going to show today is also two steps ahead of them. Someone wearing real uniforms and became policeman, Someone became United Nations Officer and some looting people by becoming an IFS. After investigation it was known that all of them are fake. Today we will tell you about these fake officers.

Advertisement
Advertisement