क्या यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को पहले से पता था कि विकास दुबे का एनकाउंटर ही होगा? और क्या यूपी पुलिस भी पहले से तय कर चुकी की विकास तुबे का एनकाउंटर ही करना है? ये सवाल सोमवार को देश की सबसे बड़ी अदालत में उठा. सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि यूपी के मुख्यमंत्री और उपमुख्मंत्री के बयान एनकाउंटर के फ़र्जी होने की तसदीक करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों के बयानों की सच्चाई का पता लगाने के साथ ही ये बी पता लगाने को कहा है कि आखिर इतने सारे मुकदमे होने के बावजूद विकास दुबे जेल से बाहर कैसे था?