फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत क़रीब छह महीने से डिप्रेशन में थे. और तो और इस डिप्रेशन से पार पाने के लिए वो अपना इलाज भी करा रहे थे. लेकिन ऊपर से बेहद खुशमिज़ाज दिखने वाले सुशांत के डिप्रेशन की वजह आख़िर क्या थी? उनकी खुदकुशी के बाद अब हर किसी की ज़ेहन में यही सवाल है. पुलिस इस जवाब की तलाश में उनकी ज़िंदगी का हर पहलू खंगाल रही है और इसकी शुरुआत होती है सुशांत की ज़िंदगी और मौत के दरम्यान के उन आख़िरी साढ़े छह घंटों से, जब उन्हें आख़िरी बार ज़िंदा और पहली बार मुर्दा देखा गया. देखिए वारदात.