वारदात में कोरोना से फैले दहशत के इस दौर में आज दुनिया के उन 4 देशों की बात करेंगे जिनसे कोरोना हार गया. या यूं कहे कि जिन्होंने कोरोना को हरा दिया. वो भी तब जब बड़े-बड़े ताकतवर देश उसके सामने बेबस हैं. ऐसे में कोरोना से जंग में इन देशों की कहानी जानना जरूरी है. जरूरी है ये समझना कि आखिर अमेरिका तक जिस कोरोना के आगे बेबस है उसी कोरोना से दुनिया के ये चार छोटे देश(ताईवान, सिंगापुर, हांगकांग, क्यूबा) ने कैसे मुकाबला किया? आखिर क्या किया इन देशों ने जो कोरोना इनसे हार गया? देखिए वारदात.