scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: पहली बार 'तालिबान' से हो रही बातचीत में शामिल हुआ भारत

वारदात: पहली बार 'तालिबान' से हो रही बातचीत में शामिल हुआ भारत

तालिबान याद है ना आपको? वही जिसने बगदादी से पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तन में मौत के नए-नए तरीके ईजाद किए थे. मानव बमों की झड़ी लगा दी थी. वही तालिबान जिसने फिलहाल आधे से ज्यादा अफगानिस्तान पर कब्जा किया हुआ है. क्या उसी तालिबान से हिंदुस्तान बात भी कर सकता है? वो भी एक ही टेबल पर? तो आप मानें या ना मानें. पर सच्चाई यही है कि पहली बार भारत और तालिबान एक ही बैठक में आमने-सामने होंगे. क्या है इस बैठक के मायने? क्यों हो रही है ये बातचीत? क्या है इस मीटिंग का एजेंडा? और भारत इस बैठक में शामिल हो रहा है. आइए जानते हैं.

Do you remember the Taliban? That Taliabn who had invented new methods of death in Afghanistan and Pakistan. The same Taliban who has occupied more than half of Afghanistan at the moment. Can India talk with the same Taliban? But the truth is that for the first time, India and the Taliban will be facing each other in the same meeting.

Advertisement
Advertisement