पूरी दुनिया करीब दो हफ्ते तक दम साधे बस एक खबर का इंतजार कर रही थी. थाईलैंड की गुफा में फंसे वो 13 बच्चे कैसे और कब ज़िंदा बाहर निकलेंगे? कहते हैं कि रूस में चल रहे फीफा वर्लडकप फुटबॉल मैच से कहीं ज्यादा नजर दुनिया भर के लोगों की इस गुफा पर थी. कई देशों की साझा कोशिशों के बाद सभी बच्चे अब उस गुफा से बाहर आ चुके हैं. आइए आज आपको बताता हूं कि आखिर ये बच्चे उस गुफा में फंसे कैसे. 17 दिन दिन तक गुफा में ज़िंदा कैसे रहे. क्या खाया-क्या पिया. और फिर किस तरह उन्हें मौत की उस गुफा से बाहर निकाला गया. तो पेश है मौत की उस गुफा में ज़िंदगी के 17 दिन की पूरी कहानी.