scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: पीड़‍िता को धमकाते थे MLA सेंगर के गुंडे, चुप रहती थी पुलिस

वारदात: पीड़‍िता को धमकाते थे MLA सेंगर के गुंडे, चुप रहती थी पुलिस

आज वारदात में हम बात करेंगे उन्नाव गैंग रेप केस के सबसे चौंका देने वाले पहलू पर. एक तरफ तो इस हाई प्रोफाइल मामले की सीबीआई जांच कर रही है, देश और दुनिया की मीडिया की नज़रें इस पर गड़ी हुई हैं,  राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस केस की सुनवाई करने के लिए एक अदद जज तक नहीं मिल पा रहा है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस वारदात को डेढ़ साल हो चुके हैं लेकिन इस केस की सुनवाई अभी तक शुरू भी नहीं हो पाई है.

In this episode of Vardaat we will talk about the most shocking fact of Unnao Rape case. On one hand, CBI is investigating this high profile case, all the media is keeping a close look about the case, political parties are protesting against it and on the other hand, even after one and a half year of this incident, the hearing has not been started. Till now, no judge has been appointed in the case. Watch video for more update.

Advertisement
Advertisement