scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: यूपी की पुलिस भी 'लव जेहादी' हो गई है!

वारदात: यूपी की पुलिस भी 'लव जेहादी' हो गई है!

वारदात में चार अलग-अलग कहानियां हैं. चार अलग-अलग तस्वीरों के साथ. मगर शुरूआत यूपी पुलिस से. जिसने लव को जेहाद बनाने की क़सम खा ली है. जिसने कसम खा ली है कि यूपी में भले ही मुजरिम छुट्टे घूमें. खुलेआम जुर्म करें, जुर्म का ग्राफ ऊंचा करते रहें. मगर वो उन्हें कुछ नहीं करेगी. कुछ नहीं कहेगी. मगर हां. वो ये बर्दाश्त नहीं करेगी कि य़ूपी में कोई लड़का, लड़की बिना पुलिस से पूछे दोस्ती करें, प्य़ार करें, एक-दूसरे से मिलें. वो भी दो अलग-अलग धर्म और मज़हब के लोग.

In a disturbing video from Uttar Pradesh's Meerut, a woman is thrashed by a police constable.

Advertisement
Advertisement