scorecardresearch
 
Advertisement

वारदातः उत्तर कोरिया के खिलाफ US का ऑपरेशन 'अंडरग्राउंड'

वारदातः उत्तर कोरिया के खिलाफ US का ऑपरेशन 'अंडरग्राउंड'

क्या आपने कभी सोचा है कि अमेरिका ने इराक पर हमला करके सद्दाम हुसैन का तख्ता पलट क्यों किया था? क्यों वो सीरिया से राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाने पर तुला हुआ है और क्यों उसे अब नॉर्थ कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन से दिक्कत है? इसका जवाब अगर आप जमीन के ऊपर ढूंढेंगे, तो नहीं मिलेगा. जवाब जानना है, तो जमीन के नीचे तलाशिए. वहां मिलेगा, क्योंकि ये सारा खेल ही जमीन के नीचे खेला जा रहा है. ऊपर जो होता हुआ आपको दिख रहा है, वो बस दिखावा है. असली खेल समझने के लिए देखिए पूरा वीडियो......

Advertisement
Advertisement