अब तक जो जुबान सिर्फ जहर उगल रहे थे और जो हाथ बस बम के बटन की तरफ बढ़ रहे थे. वही जुबान अब अचानक मीठी गई है. हाथ बम के बटन की बजाए गले मिलने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की मुलाकात का वक्त और जगह तय हो गई है.