31 अक्तूबर की सुबह जिस वक्त भोपाल सेंट्रल जेल से भागे सिमी के आठ विचाराधीन आतंकवादियों का एनकाउंटर चल रहा था तब भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में जबरदस्त गहमागमी थी. एसपी रैंक का एक अफसर खुद कंट्रोल रूम में बैठ कर वायरलेस सेट से पुलिस टीम को ऑर्डर दे रहा था. पुलिस कंट्रोल रूम की उस बातचीत का ऑडियो वारदात टीम के पास है. इस बातचीत को सुनने के बाद साफ हो जाता है कि भोपाल पुलिस ने पहले से तय कर रखा था कि उन आठों में से एक को भी ज़िंदा नहीं पकड़ना है.