scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: बंदूक लेकर सड़कों पर गुंडे, कहीं फूंका पेट्रोल पंप, कहीं बस में आग

वारदात: बंदूक लेकर सड़कों पर गुंडे, कहीं फूंका पेट्रोल पंप, कहीं बस में आग

सोमवार को एक तरफ सारी मीडिया की नज़रें दिन भर अहमदाबाद और आगरा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर गड़ी थीं. तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में नफरत, दहशत, पत्थऱ और शोलों की तपिश थी. सीएए के विरोध और समर्थन के बीच पूरे दिन पत्थरबाजी और आगज़नी होती रही. दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की जान तक चली गई. गाड़ियों और घरों से लेकर पेट्रोल पंप तक जला दिए गए. पुलिस वालों के सामने. बल्कि पुलिस के बराबर में खड़े होकर लोग गोली चलाते और पत्थऱ फेंकते देखे गए. देखिए वारदात. 

Advertisement
Advertisement