scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: वोट ही तो है, क्या सोच रहे हैं पूर्वांचल के मुस्लिम

वारदात: वोट ही तो है, क्या सोच रहे हैं पूर्वांचल के मुस्लिम

सियासत के रंग को समझने के लिये हमने रुख़ किया उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की इन मुस्लिम बस्तियों का. यहां के रहने वाले 2019 के आम चुनाव के आख़िरी तीन चरणों में अपना वोट डालने जा रहे हैं. लेकिन क्या इन मुस्लिम मतदाताओं का वोट उनके मर्ज़ी के उम्मीदवार को संसद भेज पाएगा? क्या इन मतदाताओं के वोट के अधिकार में इतनी ताक़त है जो इनकी मांगों को पूरा करवा सके? और क्या है इनकी मांगें? कुछ इन्हीं सवालों के साथ हमने पूर्वांचल के मुस्लिम मतदाताओं से बातचीत की.

To understand the color of politics, we went Muslim locality of Purvanchal in Uttar Pradesh. The people living here are going to cast their votes in the last three phases of the 2019 general election. But will these Muslim voters vote to send their candidate to Parliament? Do these voters have such power in the right to vote that can fulfill their demands? What is their demand? With some of these questions, we talked to the Muslim voters of Purvanchal.

Advertisement
Advertisement