5 महीने की तबाही के बाद कोरोना वायरस की वजह से दुनिया आज उस दोराहे पर खड़ी है. कोरोना के वायरस ने 5 महीने के वक्त में करीब 50 लाख शिकार बना लिए और करीब 3 लाख लोगों को बेवक्त मौत की नींद सुला दिया. कई ऐसे वायरस हैं जिनकी हमारे पास कोई वैक्सीन नहीं है. ऐसा साफ तौर पर नहीं मानकर चल सकते कि कोरोना की कोई वैक्सीन आएगी ही और अगर आ भी जाती है तो ये पता नहीं है कि वो कितनी सुरक्षित और कामयाब होगी. सबसे खराब हालात में ये हो सकता है कि इस महामारी की कोई वैक्सीन बने ही नहीं और हमें कोरोना वायरस के साथ समझौता कर के जीना सीखना पड़े. दुनिया में 100 से ज़्यादा वैक्सीन पर ट्रायल जारी है. अगर उसका इलाज ना किया गया तो ये आगे और कितना कहर ढाएगा ये किसी को नहीं पता. देखिए वारदात.