scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: अमेरिका में कोरोना वायरस इतना जानलेवा क्यों हो गया है?

वारदात: अमेरिका में कोरोना वायरस इतना जानलेवा क्यों हो गया है?

कोरोना के 18 लाख मरीज़ और एक लाख से ज्यादा मरने वालों की तादाद. हर एक घंटे में 50 लोगों की मौत. ये डरावने आंकड़े अमेरिका के हैं. चीन से निकल कर कोरोना ने भले ही पूरी दुनिया में कहर मचाया हो. मगर जैसा कोहराम उसने अमेरिका में मचाया है वैसा किसी दूसरे देश में नहीं. एक मार्च को यहां कोरोना के कुल मामले महज़ 75 थे जो अब बढ़कर 18 लाख तक पहुंच चुके हैं. मौत का आंकड़ा एक लाख को भी पार कर गया है. दुनिया के 30 फीसदी से भी ज़्यादा कोरोना के मामले अकेले अमेरिका में हैं. वारदात में देखिए अमेरिका में कोरोना इतना जानलेवा क्यों हो गया है.

Advertisement
Advertisement