आज वारदात में जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं कायदे से उसे दिखाना नही चाहिए. मगर हम सब अपने आसपास से ही सबक़ लेते हैं. इसलिए ज़रूरी है कि आप इसे देखें और इससे सबक़ लें. आपके स्क्रीन पर दो तस्वीरें होंगी. इन तस्वीरों को ध्यान से देखिएगा. क्योंकि ऐसी तस्वीरों से हर रोज़ आपका पाला पड़ता होगा. हालांकि इन तस्वीरों के आखिर में जो कुछ होता है वो किसी चमत्कार से कम नहीं है. मगर याद रखिएगा कि चमत्कार को चमत्कार इसीलिए कहते हैं क्योंकि ये हर बार नही होता.