उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई घटना के बाद इसे थूनी एक्सप्रेस वे कहें तो गलत न होगा. ये एक्सप्रेस वे अब तक 800 लोगों की जान ले चुका है. सोमवार सुबह हुए हादसे का शिकार हुई बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी, तभी आगरा के झरना नाले में जा गिरी. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई. हादसे की प्रारंभिक जांच में यह मामला सामने आया है कि यह हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है. बस चलाने के दौरान ही ड्राइवर को झपकी आई और गाड़ी की स्पीड तेज थी इसलिए हादसा हो गया.
29 people were killed and several others injured after a Delhi-bound bus fell into a drain on Yamuna Expressway on Monday morning. The UP Roadways bus, which was on its way from Lucknow to Delhi, met with the accident near Agra. The bus had started from the Alambagh bus station in Lucknow at 10 pm on Sunday and had crossed the Lucknow Expressway and Inner Ring Road by 3:30 am on Monday. Around 4:30 am, the driver apparently dozed off and lost control of the bus.