scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: अब मसूद अजहर के गाजी को खाक में मिलाएगी सेना

वारदात: अब मसूद अजहर के गाजी को खाक में मिलाएगी सेना

भारत की संसद पर हमले का मास्टर माइंड और आतंकी सगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर अब भारत के खिलाफ नया ब्रह्मास्त्र लेकर आया है. अब उसने अपने सबसे बड़े और भरोसेमंद हथियार गाजी को बाहर निकाला है. ये वही गाजी है, जिसका उपयोग वो पहले अमेरिका की सेना के खिलाफ भी अफगानिस्तान में कर चुका है. जम्मू कश्मीर में भतीजे और भांजे की मौत से परेशान मसूद अजहर ने अब अपने सबसे वफादार कमांडर गाजी को भारत में आतंक फैलाने का काम सौंपा है. ये खबर मिलते ही भारतीय फौज ने भी ऑपरेशन गाजी शुरू कर दिया है.

Jaish e Mohammad chief Masood Azhar has sent Abdul Rasheed Ghazi, an Afghan war veteran, to Jammu and Kashmir to avenge the 2017 killing of his nephews. The terrorist is an IED expert, who has also been tasked to train young recruits. According to report, Ghazi infiltrated from Pakistan occupied Kashmir in the month of December last year.

Advertisement
Advertisement