सीरिया पर अमेरिकी हमले के बाद रूस और अमेरिका के बीच ठन चुकी है. जहां ट्रंप रूस को धमका रहे हैं, वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को चुनौती दी है कि हिम्मत है तो दोबारा सीरिया पर हमला करके दिखाएं. अब दोनों नेताओं की ये जुबानी जंग कहां जाकर खत्म होगी ये तो पता नहीं. मगर रूस की धमकी ने अमेरिका को जरूर डरा दिया है. अमेरिका के इस डर की सबसे बड़ी वजह हैं खुद पुतिन. वारदात में देखिए कि आखिर पुतिन इतने ताकतवर क्यों हैं और क्यों ट्रंप को भी पुतिन से डर लगता है?