scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: हनी एक खोज!

वारदात: हनी एक खोज!

ऐसा लगता है जैसे इस वक्त देश में हनी एक खोज से बड़ी कोई खोज ही नहीं है. कभी हनी हरियाणा में होती है, कभी राजस्थान, कभी यूपी तो कभी बिहार और कभी नेपाल में दिखती है. मगर पुलिस को फिर भी नहीं मिलती.गुरुवार को हरियाणा पुलिस का पूरा लाव-लश्कर अचानक बाबा राम रहीम के पुश्तैनी गांव पहुंच जाता है. पुलिस के आला अफसर ताल ठोक कर कहते हैं कि हनी का पता चल गया है और बस अब वो आपके सामने होगी. मगर कुछ घंटे बीतते नहीं कि वही पुलिस मुंह छुपा कर वहां से खाली हाथ खिसक लेती है.

Advertisement
Advertisement