आप खास पेशकश में शूटआउट एट यूपी. नाम से ही अंजाम ज़ाहिर हो रहा है. लिहाज़ा जिन्हें एनकाउंटर का डर सचता रहा है वो जंगल की तरफ नहीं बल्कि जेल की तरफ भाग रहे हैं. एनकाउंटरों की बरसात में शायद यही वो इकलौती जगह है जहां अपराधी खुद को सबसे ज्यादा महफूज़ समझ रहे हैं. लिहाज़ा जेल में भी अचानक भीड़ बढ़ गई है. जो जेल के अंदर हैं वो शूटआउट के डर से जेल से बाहर आना नहीं चाहते और जो जेल के बाहर हैं वो किसी भी कीमत पर जेल के अंदर चले जाना चाहते हैं ताकि जान की सलामती की गारंटी रहे.