scorecardresearch
 
Advertisement

वारदातः ऐसे मारा गया पुलवामा का मास्टरमाइंड!

वारदातः ऐसे मारा गया पुलवामा का मास्टरमाइंड!

चौदह फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जिस आतंकवादी आदिल अहमद डार ने फिदाइन हमला किया था वो तो उसी धमाके में मारा गया. मगर जिस टाटा सूमो कार में आरडीएक्स भर कर उसे कार बम बनाया गया था. उस कार बम को बनाने वाला जैश का कमांडर अब्दुल रशीद ग़ाज़ी लापता था, और वो जब तक गायब था तब तक खतरा टला नहीं था. लिहाज़ा उसकी तलाश में 14 फरवरी के बाद से ही पूरी घाटी में सर्च ऑपरेशन जारी था. मगर हमले के बाद गाजी कहीं भागा नहीं था बल्कि पुलवामा में हमले वाली जगह से सिर्फ 14 किलोमीटर दूर एक घर में छुपा बैठा था. सेना को रविवार रात उसके ठिकाने की खबर मिलती है और इसके बाद शुरू होता है ऑपरेशन गाजी.

Three JeM terrorists, including two top commanders believed to be behind the Pulwama terror attack, were killed in a fierce 16-hour encounter, in which an Army major and four security forces personnel lost their lives in south Kashmir on Monday. A civilian died in the crossfire during the gun battle in the Pinglan area of Pulwama district, 12 km from the spot of the February 14 attack on CRPF personnel which claimed the lives of 40 jawans, officials said. Deputy Inspector General of Police (South Kashmir) Amit Kumar, a Brigadier, a Lt. Colonel, a Major and four other ranks of the Army unit which carried out the operation suffered injuries, they said.

Advertisement
Advertisement