scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: खूबसूरत हसीनाओं की सेना पर नजर

वारदात: खूबसूरत हसीनाओं की सेना पर नजर

वारदात में आज खास पेशकश 'जाल द हनी ट्रैप'. आईएसआई के इस हनीट्रैप में फंस कर एयरफोर्स के एक ऑफिसर का करियर ना सिर्फ तबाह हो गया, बल्कि देश की सुरक्षा में भी लगभग सेंध लग गई थी. एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह रिटायर होने से ऐन एक साल पहले फेसबुक के जरिए आईएसआई के जासूसों की जाल में फंस गए. फिर क्या था, देश की खुफिया जानकारियां दुश्मनों के हाथ लगने लगी.

Advertisement
Advertisement