scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: आख‍िर कहां से आईं चलते-फिरते 'कब्रिस्तान' में दफ्न 39 लाशें

वारदात: आख‍िर कहां से आईं चलते-फिरते 'कब्रिस्तान' में दफ्न 39 लाशें

सड़क पर एक लॉरी कंटेनर लगातार दौड़ रहा था. तभी लंदन पुलिस को कुछ शक होता है. वह उस लॉरी को रुकवाती है. लॉरी 25 साल का एक नौजवान चला रहा था, जो आयरलैंड का नागरिक था. पुलिस उससे पूछताछ करने के बाद जब कंटेनर का दरवाजा खोलने को कहती है तो वो घबरा जाता है. मगर इसके बाद जब कंटेनर का दरवाजा खुलता है तो खुद लंदन पुलिस के होश उड़ जाते हैं. कंटेनर के अंदर माइनस 25 डिग्री तापमान में एक साथ 39 लाशें बंद थीं.

Advertisement
Advertisement