आतंकवादी संगठन जैश का सबसे बड़ा आतंकवादी मसूद अजहर अभी मरा नहीं बल्कि ज़िंदा है. ज़िंदा है पर बीमार है. बीमार भी इतना कि चलना-फिरना मुश्किल है. लिहाज़ा फिलहाल बहावलपुर के करीब घोटघन्नी इलाके में एक खुफिया ठिकाने पर बिस्तर पर पड़ा है, और उसकी हिफाजत के लिए उसके अपने कमांडर के साथ-साथ पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप के दस कमांडो भी चौबीसों घंटे मसूद अजहर की हिफाजत में लगे हैं. उसे इजाजत नहीं है कि वो अपने ही लोगों से मिले या फिर किसी तरह का कोई बयान जारी करे, क्योंकि पाकिस्तान नहीं चाहता कि वो पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी ले.