वारदात में आज बात करेंगे 8 साल पहले यानि 2011 में हुए नीतू सोलंकी मर्डर केस के बारे में. 2011 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर ढाई फुट के एक बैग के अंदर से 5 फुट की एक लड़की की लाश मिली थी. लंबी तफ्तीश के बात पुलिस को कातिल के बारे में जानकारी मिलती है. पर सिर्फ जानकारी ही मिलती है, कातिल नहीं. कातिल की तलाश में पुलिस कई छोटे-बड़े शहर छान मारती है. यहां तक कि कातिल का पता देने वाले को दो लाख का इनाम देने का भी ऐलान किया जाता है. पर कोई फायदा नहीं. पर तभी आठ लंबे साल बाद अचानक एक रोज़ खुद कातिल पहली बार फोन करता है. जानें पूरा मामला.
The Delhi Police have solved the murder mystery revolving around Neetu Solanki after eight long years. The discovery of an unidentified body stuffed in an airbag dumped outside the New Delhi Railway Station was the beginning of a sensational murder case that remained cold for eight long years. The death of a man living under an assumed identity at a Gurgaon hospital earlier this week puts end to the case. Watch Vardat to know the whole story.