अमेरिका के हवाई में फूटा ज्वालामुखी दिन ब-दिन खतरनाक होता जा रहा है. इस छोटे से द्वीप पर हर तरफ सिर्फ तबाही की आग है. कहीं आग का दरिया बह रहा है, तो कही आग का झरना, कहीं आग फव्वारे की शक्ल में जमीन से फूट रही है तो कहीं लावा समंदर में जाकर गिर रहा है. करीब एक महीने होने को हैं मगर किलाएवा ज्वालामुखी से फूटे ये शोले शांत होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.