scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: क्या अमेरिका और ईरान के बीच जंग के टलने की गुंजाइश बची है?

वारदात: क्या अमेरिका और ईरान के बीच जंग के टलने की गुंजाइश बची है?

वारदात में आज बात करेंगे अमेरिकी और ईरान के बारे में. ओमान की खाड़ी में अमेरिकी सेनाएं जंग की तैयारी कर रही हैं, तो ईरान की सेना भी हर चुनौती के लिए तैयार नज़र आ रही है. हालात एक और खाड़ी युद्ध की तरफ इशारा कर रहे हैं. मगर दुनिया बीच का रास्ता निकालना चाहती है ताकि दोनों मुल्कों की आन भी बाकी रहे और जंग की नौबत भी ना आए. लेकिन क्या एक दूसरे को बर्बाद करने के लिए ललकार रहे अमेरिका और ईरान बाचतीच के लिए राज़ी होंगे. क्या अभी भी अमन की कोई गुंजाइश बाकी है. इन सभी सवालों के जवाबों के लिए देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement