श्रीप्रकाश शुक्ला को आज भी यूपी का अब तक का सबसे खूंखार क्रिमिनल माना जाता है और इसकी वजह ये थी कि वो पहला अपराधी था, जिसके पास एके-47 राइफल थी. फिल्म स्टार संजय दत्त को जेल की सज़ा काटनी पड़ी, क्योंकि उनके घर से एक-56 राइफल मिली थी. किसी के पास एके-47 राइफल होना अपने आप में ही बेहद संगीन जुर्म है. मगर आजकल बिहार के मुंगेर के नदी, नाले, कुएं, जंगल, ज़मीन, दुकान और मकान सभी एक-47 राइफल उगल रहे हैं. देखिए वारदात का पूरा वीडियो......
The Bihar police have recovered 20 AK-47 rifles in Munger.