इसी महीने 19 मार्च को इसी वारदात प्रोगाम में हमने आपको बिहार के एक सरकारी अस्पताल की खबर दिखाई थी. सहरसा के उस सदर अस्ताल में एक स्वीपर एक घायल औरत का ऑपरेशन कर रहा था. वो भी टॉर्च और मोबाइल के फ्लैश लाइट की रोशनी में. ये स्वीपर इसलिए ऑपरेशन कर रहा था, क्योंकि तब अस्पताल में एक भी डाक्टर भी नहीं था. अब बिहार से खबर आई है कि बुधवार को उस घायल महिला की मौत हो गई. देखिए पूरा वीडियो.....