scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: जेल में ‘डॉन’ ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

वारदात: जेल में ‘डॉन’ ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

जेल के बाहर बड़ी दुश्वारियां है. मंहगाई मार रही है. रोजगार मिल नहीं रहे हैं. सड़क पर 20-20 हजार के चालान काटे जा रहे हैं जबकि जेल के अंदर कोई परेशानी नहीं. सब अच्छा ही अच्छा है. अंदर पार्टी करो, मस्ती करो, जाम छलकाओ, फोन मिलाओ, मन करे तो बात करे वर्ना वीडियो बनाओ. और तो और अब तो इस बात की भी फिक्र मत करो कि कहीं जेल यात्रा के दौरान ही जन्मदिन ना आ जाए. क्योंकि अब तो जेल में भी बर्थडे पार्टी की शुरूआत हो चुकी है. यकीन ना आ रहा हो तो जरा जेल से बाहर आई इन तस्वीरों को देख लीजिएगा. बता दें कि बिहार के सीतामढ़ जेल में कैद कुख्यात बदमाश पिंटू तिवारी ने अपने साथियों के साथ जेल में जन्मदिन मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो देखें.   

Vardat, Bihar, Sitamarhi, social media, viral videos, Pintu Tiwari

Advertisement
Advertisement