क्या रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार होंगी? क्या सीबीआई रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करेगी? ये सवाल इसलिए क्योंकि जिस एफआईआर की बुनियाद पर सीबीआई केस की जांच करने जा रही है उसमें रिया के खिलाफ जो सबसे संगीन धारा है वो है खुदुकुशी के लिए मजबूर करने की. जिसमें जुर्म साबित होने पर कम से कम दस साल की सजा है. मगर सवाल ये है कि अगर सुशांत की मौत सचनमुच खुदकुशी ही है तो सीबीआई ये कैसे साबित करेगी की इस खुदकुशी के लिए कौन जिम्मेदार है? वो भी बिना सुसाइड नोट के.