लगभग पूरी दुनिया बंद है. ज़िंदगी की जद्दोजहद में सब कुछ ठप है. मगर जिस देश ने पूरी दुनिया को इस हाल में पहुंचाया वहां के बाज़ार अचानक एक बार फिर से गुलज़ार हो उठे हैं. बंद दुनिया के बंद बाजारों के बीच उसने अपने बाज़ार खोल दिए हैं ताकि वो उस कोरोना के कारोबार से मुनाफा कमा सके जिस कोरोना को उसने खुद दुनिया को दिया. चीन ने सिर्फ एक महीने के अंदर कोरोना के नाम पर जितना व्यापार किया है वो आंखें खोलने वाला है. कहने वाले कह रहे हैं कि कोरोना की आड़ में दुनिया का अगला सुपरपावर बनने के लिए चीन अपनी चाल चल चुका है. वारदात में देखें कैसे चीन कर रहा है कोरोना का कारोबार