scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात में देखें भारत-चीन विवाद की इनसाइड स्टोरी!

वारदात में देखें भारत-चीन विवाद की इनसाइड स्टोरी!

हिंदुस्तान के नक्शे पर कश्मीर का जो पूरा हिस्सा आप देखते हैं वो है तो भारत का हिस्सा मगर फिलहाल पूरा भारत के कब्ज़े में नहीं है. कश्मीर के दाईं तरफ का करीब आधा हिस्सा पाकिस्तान ने अपने कब्ज़े में ले रखा है, और बायीं तरफ का आधा हिस्सा चीन ने कब्ज़ा रखा है. भारत और पाकिस्तान में तो खैर कश्मीर को लेकर विवाद शुरू से जारी है. मगर चीन का भारत में क्या दखल? आखिर चीन ने क्यों भारत के हिस्से को अपने कब्ज़े मे लिया हुआ है? क्यों चीन अक्साई चिन जिसे गालवन घाटी भी कहते है, वहां हमेशा घुसपैठ की कोशिश करता रहता है? आज वारदात में तफसील से इस पूरे मसले को समझिए.

Advertisement
Advertisement