scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: देखें, क्या है चीन का 'ऑपरेशन तीन'

वारदात: देखें, क्या है चीन का 'ऑपरेशन तीन'

भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच बड़ी खामोशी से चीन एक बेहद शातिराना चाल चल रहा है. ये चाल ऐसी है कि अगर ये कामय़ाब रही तो भारत को एक साथ तीन फ्रंट पर जूझना पड़ेगा. क्योंकि चीन के ऑपरेशन तीन का मकस़द ही यही है, भारत को तीन तरफ से घेरना. पाकिस्तान पहले से ही मौके की ताक में लगा रहता है, नेपाल के सुर भी अब अचानक बदले-बदले हैं और भूटान ने ऐसी पलटी मारी है कि यकीन ही नहीं होता. देखें वारदात में चीन की बेहद शातिराना चाल.

Advertisement
Advertisement