भारत समेत दुनिया भर में ऐसे बहुत से सामान बिकते हैं, जिन पर मेड इन चाइना लिखा होता है. लोग इन्हें इसलिए खरीदते हैं, क्योंकि ये सस्ते होते हैं. मगर जब बात गारंटी की आती है, तो खुद दुकानदार भी हाथ खड़े कर लेते हैं. जानते हैं क्यों? क्योंकि ये भरोसेमंद नहीं होते, लेकिन पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री ने तो अपना पूरा का पूरा देश ही चाइना को सौंप दिया है. अब यहां सड़कें पुल, इमारतें, बंदरगाह और बिजली सब मेड इन चाइना होंगे. और तो और अब तो पाकिस्तान में चीन की करेंसी तक चलने वाली है यानी पाकिस्तान में अब सामान भी चीनी करेंसी में खरीदे-बेचे जाएंगे. देखिए वारदात का पूरा वीडियो......
Pakistan has declared that the Chinese Yuan as an approved foreign exchange for all purposes in the country. Pakistan has been facing an economic crisis marked by a climbing balance of payments deficit and dwindling foreign currency reserves. Its foreign exchange reserves have lately fallen to less than $8 billion and the country urgently needs about $12 billion to service foreign debts and pay for imports.