scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: ...तो मर्द और औरत में फर्क करता है कोरोना!

वारदात: ...तो मर्द और औरत में फर्क करता है कोरोना!

कोरोना बेशक देश, शहर, धर्म, ज़ाति देखकर शिकार ना कर रहा हो मगर लिंग भेद ज़रूर कर रहा है. दुनिया भर की रिसर्च और आंकड़ों के मुताबिक कोरोना मर्द और औरतों के बीच खास फर्क कर रहा है. कोरोना के शिकार पुरुष ज्यादा हो रहे हैं, जबकि महिलाएं कम. दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीज हों या फिर कोरोना से होने वाली मौत. दोनों ही मामलों में पुरुष महिलाओं से काफी आगे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना के महिलाओं पर इतना असर ना करने के पीछे कुछ खास वजहें हैं.

Advertisement
Advertisement