scorecardresearch
 
Advertisement

जानें, इटली से दिल्ली और फिर आगरा कैसे पहुंचा कोरोना वायरस

जानें, इटली से दिल्ली और फिर आगरा कैसे पहुंचा कोरोना वायरस

इटली से लौटे दिल्ली में एक शख्स ने अपने घर में बर्थ-डे पार्टी दी, पार्टी में करीब 25 लोग शामिल हुए. पार्टी खत्म होने के बाद सब अपने घर लौट गए. मगर घर लौट कर उन्हें पता चला कि जिस शख्स के घर में वो बर्थ डे पार्टी मनाने गए थे वो कोरोना का मरीज़ है. बस फिर क्या था, देखते ही देखते हड़कंप मच गया. 40 से ज्यादा बच्चों की जांच हो गई, दो स्कूल बंद कर दिए गए और साथ ही बाकी के उन तमाम लोगों को ढूंढा जाने लगा जो पार्टी में शामिल हुए थे. बहुत से लोग आगरा लौट चुके थे, उनकी भी जांच हुई. उनमें से भी छह पॉजिटिव पाए गए. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement