आज वारदात में हम आपको जुर्म की एक ऐसी कहानी दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक मुर्गे की किडनैपिंग का मामला पुलिस तक पहुंचता है. क्या आप मानेंगे कि सात लोग किसी एक मुर्गे को किडनैप करने की कोशिश करी? यहां तक कि मुर्गे की कनपटी पर बंदूक तान दी और फिर कुछ ऐसा हुआ कि मुर्गे कि जान चली गई. उसके बाद बाकायदा मामला पुलिस तक पहुंचा, थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और फिर मौत की वजह जानने के लिए मुर्गे का पोस्टमार्टम कराया गया? अब आप मानें या ना मानें पर सच में ये सब कुछ हुआ है. देखें ये रिपोर्ट.