आज वारदात में एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी दिखाएंगे जो रात में चौकीदारी करता फिर दिन में लोगों का दर्द दूर करने वाला बाबा बन जता. उसके पास एक ऐसा चुंबक था जो उसके शिकार को उसके पास खींच लाता था. फिर वो उन्हें मालामाल बनाने के नाम पर प्रसाद का लड्डू देता, लोग चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाते. लड्डू खाते ही उनकी मौत हो जाती. दरअसल, जिस लड्डू को खाते उसमें साइनाइड ज़हर मिला होता था. सिर्फ दो साल में उसने दस लोगों को इस तरह मौत घाट उतार दिया.