देश में जिस तेज़ी से रुपया गिर रहा है, उससे कहीं ज्यादा तेज़ी से अपने बाबा गिर रहे हैं. इन गिरे-पड़े बाबाओं की गिनती कहां जाकर खत्म होगी दावे से कुछ नहीं कहा जा सकता. देश के तमाम ढोंगी बाबाओं पर पिछले कई वर्षों से आफत आई हुई है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक....पूरब से लेकर पश्चिम तक....एक के बाद एक गिरे-पड़े बाबा धरे जा रहे हैं. पर अभी-अभी जो सबसे ताज़ा बाबा आशु महाराज धरे गए हैं उनका तो कहना ही क्या. बरसों लोगों का किस्मत और उनका भविष्य बताते रहे. पर अफसोस अपना ही भविष्य देखना भूल गए. देखिए वारदात का पूरा वीडियो......Vardat: Self-styled godman Ashu Maharaj arrested in rape caseThe Delhi Police arrested self-styled godman Ashu Maharaj from Shahdara area in a rape case. A woman had alleged that Ashu Maharaj raped her and her minor daughter at his ashram in Delhi. Watch Whole video of Vardat.....
The Delhi Police arrested self-styled godman Ashu Maharaj from Shahdara area in a rape case. A woman had alleged that Ashu Maharaj raped her and her minor daughter at his ashram in Delhi. Watch Whole video of Vardat.....