12 जून को सिंगापुर में ट्रंप और किम की मुलाकात से ऐन पहले अमेरिकी मीडिया हाथ धो कर किम के पीछे पड़ गई है. किम को चिढ़ाने का वो कोई मौका नहीं छोड़ रही. किम को उनके अजीब-अजीब कार्टून, तस्वीरों और तानों से लगातार चिढाने की कोशिश की जा रही है. होटल का बिल और उधार में प्लेन मांगने जैसी बातों के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बेहद करीबी शख्स ने एक नया शगूफा छोड़ा है. और वो ये कि ट्रंप से मीटिंग के लिए किम ने बाकायदा उनके हाथ पैर जोड़े थे और मुलाकात की भीख मांगी थी.