अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख बेहद खामोशी से उत्तर कोरिया पहुंच गए. वजह थी.. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन की मुलाकात के लिए जगह, तारीख और उन मुद्दों को तय करना, जिनपर बातचीत होनी है. मगर इस मुलाकात और बातचीत से पहले ही ट्रंप ने एलान कर दिया है कि अगर उन्हें ज़रा सा भी लगा कि किम के साथ उनकी मुलाकात में बात नहीं बन रही है तो वो बीच मीटिंग से ही उठ कर चले जाएंगे. और फिर वो वही करेंगे जो अब तक करते आए हैं. देखें ये पूरा वीडियो...