मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से 175 किलोमीटर दूर ये है खरगोन जिला. जिसे नवग्रह की नगरी के तौर पर भी जाना जाता है. पिछले छह महीने से इस जिले में हर रोज कम से कम दो लोग खुदकुशी कर रहे हैं. न तो वो किसान हैं और ना ही सूखे की मार से परेशान. बल्कि ये सब आम लोग हैं.